अज्ञात अपराधियों ने चाय पीने जा रहे व्यक्ति के सिर मारी गोली!
सारण (बिहार): छपरा में रविवार की सुबह दुकान पर चाय पीने गए एक वायक्ति के सर में अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गांव के रहने वाले 54 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में घायल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह रविवार की सुबह चाय पीने के लिए टेकनिवास चट्टी पर आ रहे थे। इस दौरान घात लगाए कुछ लोगों ने पीछा किया और फिर गोली मार दी। उन्होंने कहा कि गोली मारने वाले कचनार गांव के ही हैं। घटना के दौरान शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तब तक गोली मारने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए।बताया यह भी जाता है कि जमीन को लेकर इनके साथ पहले से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
वही सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और पुलिस कार्रवाई कर रही है।