हीट वेव को लेकर माँझी पीएचसी एलर्ट! आवश्यक तैयारियां पूरी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी में भीषण गर्मी का असर आम जनजीवन पर व्यापक तरीके से देखा जा रहा है और आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा वृद्धि का भी अनुमान लगाया जा रहा है। अत्यधिक गर्मी के कारण हीट वेव से आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चुनौतियां भी आ सकती हैं। इससे खास कर कि छोटे बच्चे बुजुर्ग गर्भवती महिलाओं को भी परेशानी हो सकती है, जिसको ध्यान में रखते हुए माँझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भीषण गर्मी व लू की वजह से लोगों को होने वाले किसी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के उचित प्रबंधन व उपचार संबंधी सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में जरुरी इंतजाम किया गया है। गर्मी से प्रभावित व्यक्तियों को गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में माँझी स्वास्थ्य केंद्र तैयार है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र अत्यधिक गर्मी के कारण हीट वेव को लेकर पूरी तरह से एलर्ट है। यहां सभी जरूरी दवाओं का प्रयाप्त स्टॉक रखा गया है।