कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा में फेल 34 BRP (शिक्षक) की गई नौकरी!
///जगत दर्शन न्यूज
अररिया (बिहार): बिहार में शिक्षकों का जाँच करने के लिए बहाल हुए 34 BRP (प्रखंड साधन सेवी) हो गये कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा में फेल। अब उन्हें कार्यमुक्त किया जा रहा। इसके लिए अररिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार (दि.शि.से.) ने कार्यालय आदेश जारी कर बताया है कि ज्ञापांक 1000 दिनांक 25.05.2024 तथा कार्यालय आदेश ज्ञापांक 1061 दिनांक 30.05.2024 के आलोक में जिले के प्रखंड संसाधन केन्द्र में कार्यरत प्रखंड साधनसेवी (सेवानिवृत शिक्षकों/अन्य) का कम्प्यूटर दक्षता जाँच दिनांक 26 मई, 2024 एवं 31 मई, 2024 को आयोजित की गई। उक्त कम्प्यूटर दक्षता जाँच में असफल पाये गये निम्नलिखित प्रखंड साधनसेवियों (सेवानिवृत शिक्षकों एवं अन्य) को दिनांक 31.05.2024 से कार्यमुक्त किया जाता है। इनमे राम प्रसाद राम, नौशाद आलम, भृगुनाथ राय, अमर कान्त मिश्र, पुरुषोत्तम लाल मंडल, सुकेश कुमार, चंदन कुमार, श्याम प्रसाद रजक, इद्वानन्द चौधरी, मो० अवसारुल हक, आसिर रेजा, मो० मंसूर आलम, अयु नसर, विनोद कुमार, दुर्गानन्द साह, मो० शाजवीस राजा, मो० ईकबाल, सुबोध कुमार यादव, सुरेश चन्द्र विश्वास, अरविन्द कुमार ठाकुर, पिंकी कुमारी, ननलाल बैठा, फुलेश्वर पाण्डेय, मो० अमीन उद्दीन,, गौरव कुमार, अब्दुल कुदुस, मो० जधादुल हक, मो० राशिद हुसैन, अरशद हुसैन, ओबेदुर रहमान, राजेन्द्र पासवान, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, मो० मरगूब आलम, संजय कुमार मेहता है।