बड़ी कार्रवाई: बालू लदे 65 वाहनों को जब्त! 37 लोगों को गिरफ्तार कर वसूला गया 86 लाख का जुर्माना!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने अवैध खनन / परिवहन/भण्डारण के विरूद्ध कसा शिकंजा। सारण पुलिस ने अवैध बालू का परिवहन कर रहे कुल 68 वाहनों को जप्त किया है। इसको लेकर विभिन्न थानों में कार्रवाई हो रही है।
बताया जाता है कि बालु के अवैध खनन / परिवहन/भण्डारण पर रोक लगाने हेतु विगत चार दिनों में सारण पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए जिलान्तर्गत विभिन्न थानो में अवैध बालू का परिवहन कर रहे 41 ट्रक एवं 27 ट्रैक्टर, कुल 68 वाहनों से 31670 सी०एफ०टी० बालू जप्त कर 8629300 रूपया जुर्माना राशि बसूला गया। वहीं इनके विरुद्ध 34 कांड दर्ज कर 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
वही सारण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्व जिला पुलिस लागातार विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार एवं संलिप्त बालू माफिया / कारोबारियों के विरूद्व कार्रवाई की गयी तथा जिला पुलिस आगे भी अभियान जारी रखेगी।