लड़के के साथ मारपीट का पैसा छीनने के आरोप में 5 पर प्राथमिकी!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना क्षेत्र का रजनपुरा गांव निवासी मोहम्मद सरफुद्दीन शाह ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मैं अपने छोटा लड़का को रजनपुरा बजार से कुछ जरूरियात सामान लाने के लिए भेजा था। जहां पहले से तैनात मेरे ही गांव के कुछ लोग जान मारने के नियत से हथियार का भय दिखा कर रास्ता में घेर लिये और मेरे लड़के के पैकेट से 5 हजार रुपया छीन कर मारने लगे।
सिवान (बिहार): हसनपुरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में नल जल की व्यवस्था ठप पानी को लेकर परेशान हुए लोग। हसनपुरा प्रखंड हसनपुरा नगर पंचायत का वार्ड नंबर 6 में नल जल की व्यवस्था ठप हो जाने के बाद से लोगों को पीने के पानी को लेकर परेशानी का सामना पड़ रहा है।