मारपीट में दो महिलाएं घायल! 3 पर प्राथमिकी!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल हो गई। घायलो में चांदपुर गाँव निवासी हरेंद्र पांडेय की पत्नी सुनीता देवी व संजीत पांडेय की पत्नी सबीना पांडेय शामिल है। दोनों घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा में मारपीट मामले में रजनपुरा गाँव निवासी पप्पू कुमार साह ने एम एच नगर थाने में गांव के तीन लोगों पर गाली-गलौज व छोटा जाति बोल मारपीट का प्राथमिकी कराया है।