श्री रूद्र महायज्ञ के छठे दिन भव्य दीपोत्सव!
51 सौ से दीपक की रौशनी से जगमगा उठा यज्ञ स्थल!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: माँझी प्रखंड के भरवलिया गांव में श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ के छठे दिन भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। बुधवार की शाम प्रधान यज्ञाचार्य आशुतोष बालकृष्ण के सानिध्य में आचार्य रामभद्र ओझा, राजेश पाण्डेय, निरंजन जी आदि आचार्यों द्वारा सस्वर वैदिक मंत्रोचारण के बीच हजारों दीप जलाए गए। शाम को दर्जनों यजमानों एवं सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर समेत पोखरा परिसर 51 सौ से अधिक मिट्टी के दीपक की रौशनी से जगमगा उठा, जिससे अद्भुत नजारा देखते हीं बन रहा था। ग्रामवासियों समेत क्षेत्र के लोगों में भी दीपोत्सव को लेकर काफी उत्साह रहा।
इस संबंध में प्रधान यज्ञाचार्य ने बताया कि श्री रूद्र महायज्ञ के तहत आयोजित दीपोत्सव में यजमानों के परिवार सहित क्षेत्र के कई गांव के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रतिदिन आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंच कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा एवं पूजा अर्चना में शामिल हो रहे है, जिससे अनुष्ठान स्थल का पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। ग्रामवासियों व क्षेत्र के दूर दूर गांवों से पहुंचे महिला-पुरुष व युवक युवतियां शामिल होकर यज्ञ की शोभा बढ़ा रहे है। यज्ञ में प्रतिदिन संध्या को आरती और कान्हा की लीलाओं तथा संगीतमय धुन और आकर्षक दृश्य की प्रस्तुति से लोग आनन्द ले रहे है।