फ्री हेल्थ चेक-अप कैम्प में 500 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण! मिले चश्मे व दवाएं!
नर सेवा ही नारायण सेवा के समान: लक्ष्मी नारायण गुप्ता
पिताजी की प्रेरणा से डॉक्टर बनी: डॉ पूजा पांडेय
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा प्रखंड के पांडेय छपरा गांव में स्वर्गीय राम प्रसन्न पांडेय के आवासीय परिसर में प्राईड अस्पताल गोरखपुर के सहयोग से दो दिवसीय नि:शुल्क हेल्थ चेक-अप कैम्प आयोजित हुआ, जिसमें आमडाढ़ी पंचायत सहित आसपास के विभिन्न गांवों के लगभग 500 लोगों ने उत्साह पूर्वक अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर का उद्घाटन छपरा नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता व आमडाढ़ी पंचायत के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह व सरपंच प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने किया। वहीं पांडेय छपरा गांव की बेटी डॉ पूजा पांडेय की जनहित में इस सामाजिक कार्य की सराहना की गई।
इस क्रम में मेयर श्री गुप्ता ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा के समान है। बीमारियों से पीड़ित मरीजों की सेवा भी ईश्वर सेवा के समान है। वैसे चिकित्सकों को धरती का दूसरा भगवान कहां जाता है। वहीं शिविर के आयोक व पांडेय छपरा गांव की बेटी डॉ पूजा पांडेय ने कहा कि मेरे पिताजी की हार्दिक इच्छा व प्रेरणा से मैं डॉक्टर बनी। उनकी हार्दिक इच्छा थी कि मैं डॉक्टर बन कर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की सेवा करुं, तो डॉ तो मैं बन गई। पिताजी की इच्छा से ही गांव में फ्री हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया गया। ईश्वर की कृपा रही और समय ने साथ दिया तो आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल का निर्माण भी अपने पैतृक गांव अथवा आसपास के इलाके में खोलूंगी।
इस दो दिवसीय मेडिकल चेकअप कैंप में डॉ पूजा पांडेय के द्वारा व उनकी टीम में शामिल दिलीप, महेश कुमार, ऋषि सिंह, हिमांशु सिंह, हेमंत सिंह, अर्जुन, मोनू पांडेय आदि के द्वारा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी , डॉपलर अल्ट्रासाउंड, आंखों की जांच व हीट वेव सहित अन्य मौसमी बीमारियों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। इस दौरान नि: शुल्क दवाएं व मोतियाबिंद के मरीजों को चश्मे भी दिए गए।
शिविर के सफल संचालन में डॉ पूजा पांडेय, अखिलेश्वर कुमार पाण्डेय, पारस नाथ पांडेय, सुनील तिवारी, विजय कुमार सिंह, अविनाश कुमार पांडेय, विजय लक्ष्मी पांडेय, सुशीला पांडेय, साक्षी पांडेय, शैलबाला तिवारी, अशोक सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।