देशी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार!
सारण (बिहार): जिले के परसा थानान्तर्गत आर्म्स एक्ट के कांड में एक अपराधी को परसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि परसा थानान्तर्गत परसा थाना पुलिस टीम जब नाव गश्ती कर रही थी तभी दो युवक गंडक नदी के किनारे एक अन्य नाव पर खड़े दिखाई दिए। संदेह के आधार पर पूछताछ करने हेतु जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तभी युवको में से एक ने पॉकेट से देशी कट्टा निकाल कर नदी किनारे फेक दिया तथा भाग निकला। जब दूसरा पुलिस के गिरफ्त में है। वहीं परसा थाना पुलिस टीम द्वारा वह फेंका गया हथियार बरामद कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में परसा थाना काण्ड संख्या 152/24, दिनांक-07.05.2024, धारा-25 (1-b) a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त व गिरफ्तार युवक बालीगांव निवासी राजेश सहनी के पुत्र चभोरण सहनी पर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है। इस दौरान परसा थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।