निवर्तमान सांसद सिग्रीवाल ने किया माँझी में क्षेत्र भ्रमण! विभिन जनसभाओं को किया संबोधित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: :महाराजगंज के एनडीए प्रत्याशी निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गुरुवार को माँझी प्रखंड के 15 गांवों में क्षेत्र भ्रमण किया। उन्होंने बनवार, सोनिया, साधपुर, लेजुआर, बनियापुर, समतापार, बलेसरा, पिलुई, इनायतपुर, कोहड़ा बाजार, नसीरा, खड़रहियां, मैरवां, चमरहियां व बरवां गांव का भ्रमण कर लोगों से एक बार और आशीर्वाद मांगा। विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की देश व महाराजगंज क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी जी का लक्ष्य हर हाल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इस कार्य को मोदी जी ही पूरा कर सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की रसोई गैस योजना, हर घर शौचालय, किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा की व्यवस्था आदि की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सबका सम्मान किया है। देश की ऐतिहासिक सुरक्षा व्यवस्था व अयोध्या राम मंदिर में श्रीराम की भव्य प्रतिमा की स्थापना समेत पूर्व के एजेंडे पर खड़ा उत्तर कर साबित किया है कि मोदी हैं तो सब मुमकिन है। उन्होंने आगामी 25 मई को सभी कार्य को छोड़कर बूथ पर जाने और एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की ताकि रिकार्ड बहुमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत किया जा सके।
क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जितेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह, हरिमोहन सिंह गुड्डू, हेम नारायण सिंह, पप्पू सिंह, अमरजीत सिंह, नीरज सिंह, प्रो. विनय सिंह, उमा सिंह, मुकेश सिंह, जय किशोर सिंह, मनोज पांडेय, रमाशंकर मिश्रा शांडिल्य समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।