आंगनबाड़ी कर्मियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आईसीडीएस के तत्वावधान में सीडीपीओ पूजा रानी के निर्देश पर नसीरा पंचायत में आंगनबाड़ी कर्मियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तथा लोगों को शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। 'आओ मतदान करें' कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों एवं बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं ने अपने-अपने हाथों पर मेंहदी रचा व दीप जलाकर मतदाताओं को जागरूक किया।
इस दौरान महिलाओं को लोकतंत्र की मजबूती में मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं अपने मताधिकार का हर हाल में उपयोग करने तथा दूसरों को भी जागरूक करने की सलाह दी गई। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत बड़ी संख्या में महिलाओं तथा बेटियों ने शत- प्रतिशत मतदान करने व कराने का संकल्प लिया तथा उससे सम्बंधित नारे लगाए। एलएस आशा कुमारी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक कर लोकसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेषकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सेविका रागनी कुमारी समेत पूनम देवी, गीता देवी, मालती देवी, ललिता देवी, सावित्री देवी, सोनी कुमारी व अन्य ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।