96 लोकसभा सीटों पर 1,717 उम्मीदवार, आज हो रहा है मतदान!
पहले तीन चरणों में 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान!
पटना (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी : देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है।
चौथे चरण में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई प्रमुख उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।
लोकसभा सीटों के लिए चौथे चरण में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में 8.73 महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक पात्र मतदाताओं के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक अब तक 543 में से 283 सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है. तेलंगाना की 17, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की आठ एवं जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट (श्रीनगर) पर मतदान हो रहा है।
लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में पिछले तीन चरणों में कम मतदान का एक कारण लू की स्थिति है.
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी और मध्य भारत में 14 मई तक और दक्षिण भारत में 16 मई तक आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है।
बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज बेगूसराय, समस्तीपुर, उजियारपुर, मुंगेर और दरभंगा संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है।