सड़क दुर्घटना: हाईवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के प्राणपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास हाईवा की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने की खबर है। वही घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक सोनारूल हक सुबह साइकिल से मछली लेने लाभा जा रहे थे। इसी दौरान प्राणपुर ओवरब्रिज के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर घटना के अनुसंधान में पुलिस जुट गई है।