मोदी व शाह की जुमलेबाजी से त्रस्त है देश की जनता!- अखिलेश प्रसाद सिंह
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवम मोदी व शाह की जुमलेबाजी से त्रस्त देश की जनता इंडिया गठबंधन की ओर मुखातिब होकर आशा भरी नजरों से देख रही है तथा एनडीए गठबंधन 400 पार के फील गुड में इस बार सत्ताच्युत होने जा रहा है। यह बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने माँझी नगर पँचायत के चैनपुर में पूर्व विधायक स्व बुद्धन प्रसाद यादव के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में एनडीए गठबंधन के नेता हताश व परेशान होकर अनावश्यक बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने इंडिया टुडे के एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में ही देश का सर्वांगीण विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि गोद लेने के बावजूद बरेजा को विकास से वंचित किये जाने को लेकर वहाँ के लोग भाजपा सांसद से बेहद नाराज हैं तथा इस बार महाराजगंज के लोग अपना सांसद बदलने का मन बना चुके हैं।
उक्त मौके पर प्रखण्ड राजद अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा, सत्यनारायण प्रसाद यादव, ई सौरभ सन्नी, संदीप रौशन, कमलेश यादव, सत्येन्द्र उपाध्याय, रंजन शर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने आदर्श गाँव बरेजा तथा घोरहट में पूर्व मंत्री प्रो रबीन्द्र नाथ मिश्रा के आवासीय परिसर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे समर्थन का अनुरोध किया। उधर माँझी नगर पँचायत के गोंडा गाँव पहुंचने पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय के नेतृत्व में श्री सिंह का गाजे बाजे के साथ भब्य स्वागत किया गया। मौके पर मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं से उन्होंने गोलबंद होकर आकाश प्रसाद सिंह को रिकार्ड मतों से जीत दिलाने में सहयोग की अपील की।