रामघाट से अयोध्या तक की पैदल यात्रा पर निकला रामभक्त!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: पाँच सौ वर्षों बाद भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन को संकल्पित एक अनूठे रामभक्त ने मंगलवार को अहले सुबह माँझी के प्रसिद्ध रामघाट से अयोध्या तक की पैदल यात्रा शुरू की। सिवान जिले के महाराजगंज निवासी अति उत्साही रामभक्त महाबीर प्रसाद गुप्ता को यह देख संत रामप्रिय दास एवम संत रामसेवक दास ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँझी रामघाट से अयोध्या के लिए मंगलवार की सुबह विदा किया। इससे पहले रामभक्त ने पवित्र सरयु में स्नान कर हनुमान गढ़ी मन्दिर में विधिवत पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर भक्त श्री गुप्ता ने बताया कि उसने बहुत पहले ही संकल्प लिया था कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वह अयोध्या तक की पैदल यात्रा कर ही भगवान के दर्शन करेगा। उसने बताया कि वह शनिवार तक उपवास रहकर संकीर्तन करते हुए अयोध्या तक की पदयात्रा करेगा तथा अपनी इस यात्रा के दौरान वह सिर्फ नींबू पानी, ग्लूकोज तथा ओआरएस के घोल का सेवन करेगा।
देखिए क्या कहा रामभक्त ने?