माँझी पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद! दो गिरफ्तार!
अर्ध निर्मित शराब व निर्माण सामग्री भी हुआ बरामद!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना पुलिस ने दो अलग स्थानों पर छापेमारी करके लगभग 12 लीटर अंग्रेजी शराब तथा लगभग 400 लीटर देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर एएसआई योगेन्द्र भगत एवम उत्पाद विभाग के एएसआई अनिल साह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को रोककर उनके बैग की तलाशी की तो एक के बैग से ग्रीन लेबल विस्की 180 एमएल अंग्रेजी शराब 61 पीस तथा दूसरे के बैग से एट पीएम प्रीमियम अंग्रेजी शराब की पाँच बोतल बरामद की गई। गिरफ्तार दोनों युवक क्रमशः हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गाँव निवासी सत्यनारायण सिंह के पुत्र सोनू कुमार तथा नगर थाना क्षेत्र के ही दिग्गी कला निवासी मोतीलाल सिंह के पुत्र दीपक कुमार बताए जाते हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। उधर थानाध्यक्ष अमित कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के भभौली के समीप दियारा क्षेत्र में छापेमारी करके लगभग 400 लीटर देशी शराब बरामद किया है । छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित देशी शराब नष्ट कर दी तथा देशी शराब बनाने वाली सामग्री भी जब्त कर ली। आसन्न लोकसभा चुनाव पूर्व माँझी थाना पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों व कारोबारियों में हड़कम्प ब्याप्त है।