राजद ने महागठबंधन प्रत्याशी की जीत हेतु बनाई रणनीति!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी गुरुवार को माँझी प्रखंड के कोहरा बाजार पर माँझी प्रखंड के राजद अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा फौजी की अध्यक्षता में माँझी प्रखंड राजद के सभी पंचायत अध्यक्ष नगर अध्यक्ष एवं राजद के प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक हुई। उक्त बैठक में आगामी 25 मई को महारजगंज लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह के पक्ष में मतदान को लेकर व्यापक स्तर पर कार्य योजना एवं रणनीति तैयार की गई। आकाश कुमार सिंह को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।
उक्त अवसर पर प्रखंड राजद अध्यक्ष ने कहा कि माँझी प्रखंड में व्यापक स्तर जनसम्पर्क कर हमारे कार्यकर्ता दिन रात एक कर महागठबंधन के उम्मीदवार को सफलता दिलाने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर राजद युवा अध्यक्ष विवेक यादव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अफजल खां, माँझी नगर अध्यक्ष मोहम्मद असलम, युवा नगर अध्यक्ष अध्यक्ष मोहम्मद चांद सोनू यादव मोहम्मद मेराज, रामपुकार कुशवाहा, राजबिहारी शर्मा, मोनू राम, उमेश माँझी, तैयब अली रामबाबू राम, सत्येंद्र कुशवाहा, सोनू साह, मुक्तिनाथ यादव, राजेश यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।