भीषण गर्मी को देख नागेंद्र ठाकुर ने किया निःशुल्क पेय जल की शुरुआत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवियों के द्वारा जगह जगह निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। इसी बीच आज शुक्रवार को कर्पूरी अति पिछड़ा मंच, सारण के अध्यक्ष नागेंद्र ठाकुर के द्वारा मांझी शनिचरा बाजार पर शुद्ध पेय जल का व्यवस्था करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने जिले के मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के शनिचर बाजार में (गुप्ता मेडिकल के पास) निःशुल्क पेय जल की शुरुआत की है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इसकी व्यवस्था जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए। माँझी में इतना प्रचंड गर्मी में कही पर भी निःशुल्क पेयजल का व्यवस्था नही हुआ है।