8 मई तक शिक्षको के लिए समय सारणी हुआ स्पष्ट! 7 से 12 बजे तक करेंगे यह कार्य!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): बिहार के सभी सरकारी स्कूल बढ़ती गर्मी से बच्चो को राहत देने के लिए 8 मई तक बंद है। वहीं शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर संशय बरकरार था। अब सिवान जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने कार्यालय से पत्र जारी कर इसे स्पष्ट कर दिया है। अब इस पत्र के अनुसार जिले के सभी सरकारी स्कूल 7 बजे से 12 बजे तक खुले रहेंगे जहां शैक्षणिक कार्य नही होंगे। इस दौरान शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य ई-शिक्षा कोष पर नामांकन की इंट्री, मिशन दक्ष, विशेष परीक्षा, सप्ताहिक परीक्षा, मासिक परीक्षा की कॉपियों की जाँच, BBOSE के नामांकन, आधार कार्ड बनवाने, विद्यालयों में चल रहे असैनिक कार्यों का अनुश्रवण करते हुए शौचालय एवं पानी की व्यवस्था को दूरुस्त कराने आदि कार्यों के साथ विद्यालयी सभी अभिलेखों यथा नामांकन पंजी, रोकड़ पंजी आदि को अद्यतनीकरण करना सुनिश्चित करेंगे।
अपने आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने कहा है कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के द्वारा VC में दिये गये निदेश के आलोक में सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रारम्भिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सीवान को सूचित किया जाता है कि पूर्वाहन 07:00 बजे से 12:00 बजे तक विद्यालय खुला रहेगा। उक्त अवधि में दिनांक 08.06.2024 तक शैक्षणिक कार्य बंद है। केवल सभी शिक्षक / शिक्षिका विद्यालय में उपस्थित रहकर ई-शिक्षा कोष पर नामांकन की इंट्री, मिशन दक्ष, विशेष परीक्षा, सप्ताहिक परीक्षा, मासिक परीक्षा की कॉपियों की जाँच, BBOSE के नामांकन, आधार कार्ड बनवाने, विद्यालयों में चल रहे असैनिक कार्यों का अनुश्रवण करते हुए शौचालय एवं पानी की व्यवस्था को दूरुस्त कराने आदि कार्यों के साथ विद्यालयी सभी अभिलेखों यथा नामांकन पंजी, रोकड़ पंजी आदि को अद्यतनीकरण करना सुनिश्चित करेंगे। 12:00 बजे से VC नोड के माध्यम से आयोजित विडियोकॉन्फ्रेंसिंम में सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक भाग लेना सुनिश्चित करेंगें।