महाविद्यालय से लाखो रुपए की चोरी! चाय पीने के बहाने मोबाइल चोरी!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना व हरपुर कोटवा पंचायत के पिपरा चांद परसा स्थित डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह महाविद्यालय में अज्ञात चोरों ने 2 लाख 80 हजार मूल्य के पठन-पाठन समाग्री की चोरी कर ली। इस चोरी की घटना को ले कर कॉलेज के प्राचार्य गुड़िया कुमारी ने एम एच नगर थाना में असमाजिक तत्वों के खिलाफ चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वहीं हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के टोलापुर निवासी हकीक खान की पत्नी कुतुब निशा ने एम एच नगर थाने में मोबाइ चोरी का आरोप लगाते हुए दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि हम अपने चहार दिवारी के अंदर बरामदे में मोबाइल चार्ज में लगाई थी। तभी पड़ोस के समीम खान, सफी अहमद खान द्वारा चाय पीने के बहाने आकर मेरे मोबाइल को गुम कर दिया। पूछने पर उपरोक्त लोगों ने गाली-गलौज और जान मारने की धमकी दी।