खेत में गई गाय, चलने लगा डंडा, क्या है ये फंडा.....
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: खेत खाली था या भड़ा, गाय के चक्कर में दो पक्ष आपस में लड़ा, दोनों ने एक दूसरे का डंडे से फोरा सर, रगड़ा में खूब हुआ झगड़ा, कौन है जिम्मेदार और किसे लग गई मार? दरअसल मामला कटिहार सेमापुर थाना क्षेत्र के चिकनी गांव की है, जहां एक बेजुबान गाय खेत में चरने चली गई। इसी को लेकर लाठी डंडे चलने लगे। दोनों पक्षों के सर फूट गए। पहले पक्ष प्रवीण यादव की माने तो खाली पड़ी खेत में उनकी गाय चली गई। इसे रोकने के लिए अभिनंदन यादव और उनके भाई निरंजन यादव पहुंच गए। पहले तो बहस हुई और बाद में दोनों भाई मिलकर झगड़ा करने लगे। बात जब बढ़ी तो लाठी डंडे से दोनों भाइयों ने पीटना शुरू कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष अभिनंदन यादव का आरोप है कि उनकी खेत में धान और मकई लगी हुई थी। प्रवीण यादव की गाय खेत में आ गई और खाने लगी। विरोध करने पर प्रवीण यादव ने लाठी डंडे से उनका सर फोड़ दिया। अब सवाल उठता है कि छोटी मोटी बातों पर भी लोग एक दूसरे को पीटने के लिए उतारू हो जाते हैं और नौबत खून खराबा तक पहुंच जाती है। दोनो पक्ष इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंच कर इलाज कर रहे है।