जन समस्या: गर्मी के दिनों में कम से कम काटा जाए लाइट! बिजली बिना जीना हुआ मुस्किल!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): इस भीषण गर्मी मे ज्यादातर लाइट क्यों काट ली जाती हैं? एक तो लोग इस गर्मी से परेशान हैं, उपर से लाइट काट लेना कितना दुखदाई हैं! जो लोग अपने अपने काम से घर आते हैं, वो ये सोचते हैं कि घर जाकर आराम करेंगे। लाइट में पंखे, कुलर का हवा लेगे। पर घर या रुम पर पहुँचते ही लाइट चली जाती हैं। पुरे दिन काम करने के बाद जो लोग शाम में घर आते है और लाइट नही रहती हैं तो सोचिए उन पर क्या गुजरती होगी। लाइट कम से कम कटे इस विषय में ध्यान दिया जाए तो अच्छा रहेगा। दिन प्रतिदिन गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं! लाइट कम से कम कटे और साथ ही साथ शाम और रात में ना कटे। इस बात पर भी अधिक ध्यान दिया जाए।
ठंडी में इतनी लाइट नही कटती जितनी गर्मी के दिनों में काटा जाता है। जबकि ठंडी मे लाइट कटे तो काम चल सकता हैं, लेकिन गर्मी में थोड़ा सा भी नही चल सकता। जो लोग खाना बनाते हैं, उनका तो गर्मी में गैस के पास खड़ा होना भी बहुत मुश्किल हो जाता हैं। पुरा शरीर पसीना से लथपथ हो जाता हैं और सारे कपड़े गिले हो जाते है। काम से आने के बाद खाना बनाना पड़ता है। उस समय लाईट ना रहने से लोग बहुत परेशान हो जाते हैं। बिहार हो या बिहार के बाहर हर जगह एक ही हाल है। अधिकांशतः लाइट शाम में ही काट ली जाती हैं।