तीन दिनों से फरार प्रेमी युगल ने मंदिर में की शादी! पुलिस और परिजनों ने दी स्वीकृति!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: आठ महीने से एक दूसरे के प्यार में पागल प्रेमी युगल ने सामाजिक रीति रिवाज के बंधन को तोड़कर माँझी के रामघाट स्थित रामेश्वरम भगवान शिव मन्दिर में रविवार को हंसी खुशी शादी रचा ली। अनेक ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी युगल ने एक दूसरे के गले में जयमाला डाली तथा सिन्दूर दान की औपचारिकता पूरी कर चार पहिया वाहन पर सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक माँझी प्रखण्ड के मदनसाठ गाँव निवासी कविलास माँझी के पुत्र रोहित कुमार तथा माँझी नगर पँचायत के दक्षिण टोला निवासी महंगी राम की पुत्री संजू कुमारी के बीच पिछले आठ महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पता चला है कि दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों से एक पक्ष के परिजन काफी नाराज थे। इसी बीच प्रेमी युगल योजना बद्ध तरीके से साथ जीने मरने की कसम खाकर घर से फरार हो गए। बताते है कि एक पक्ष के नाराज लोगों ने भोजपुर जिले के एक गाँव में छुपे प्रेमी युगल को तीन दिनों बाद आखिरकार ढूंढ ही निकाला तथा उन्हें पकड़कर माँझी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने प्रेमी युगल के परिजनों को थाना पर बुलाया तथा दोनों पक्षों के बीच उत्पन्न गतिरोध को टालने के उद्देश्य से बीच बचाव का भी प्रयास किया। घंटो चले पंचायती के बाद दोनो पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए। प्रेमी युगल की जिद्द के आगे परिजनों की एक न चली और अन्ततः परिजनों को तैयार होना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में जरूरी कागजी खाना पूर्ति कर प्रेमी युगल को हिरासत से मुक्त कर दिया। हिरासत से छूटने के बाद प्रेमी युगल अपने शुभचिंतकों के साथ माँझी के रामघाट पहुँचे तथा हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर स्थित रामेश्वरम भगवान शिव मंदिर में शादी की रस्म पूरी कर एक दूसरे को अपना जीवन साथी बना लिया। इस तरह रोहित की हो गई संजू और दुल्हन बनकर ससुराल चली गई।
प्रेमी युगल है खुश, खुद दोनो ने कहा।।