सिग्रीवाल के नामांकन के पश्चात राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने किया राजद पर प्रहार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: महाराजगंज से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपना नामांकन पर्चा शनिवार को भरा। वहीं माँझी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने भाजपा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। वहीं उन्होंने अपने क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के जीत को भी लोगों को आश्वस्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि सारण जिले से राजद का सफाया निश्चित है। वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद अपने परिवार को ही अधिक प्राथमिकता दिए है। साथ ही साथ में बिहार में हमेशा जात-पात के साथ लोगों को आपस में बांट कर राजनीति करने का प्रयास किया हैं। लालू परिवार कभी भी गरीबों के लिए कार्य नहीं किया है। अब लालू परिवार और राजद से बिहार की जनता ऊब चुकी है। अब सारण में तथा पूरे बिहार में राजद के पक्ष में मतदान नहीं होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी भारत के तीसरे बार प्रधानमंत्री का ताज पहनने वाले हैं। भाजपा की लहर को देख कर सभी विपक्षी पार्टियां बौखला गई है। यही कारण है कि तरह तरह के बयान मुंह से निकल रहे हैं।