कालाजार बीमारी वाले हॉट स्पॉट गांवों का भ्रमण कर मरीजों की समस्याओं की ली गई जानकारी!
गोपालगंज (बिहार): कालाजार बीमारी को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी) के तहत कालाजार उन्मूलन को लेकर गोपालगंज जिले में दो दिवसीय दौरे पर आई हुई हैं। पहले दिन अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ का भ्रमण किया गया जबकि दूसरे दिन बैकुंठपुर का दौरा किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक (एनसीवीबीडीसी) डॉ संबित प्रधान और मलेरिया निरीक्षक विजय पाल सिंह द्वारा विभिन्न गांवों का भ्रमण किया गया। जहां छिड़काव कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण, ज़िला वीबीडी सलाहकार अमित कुमार, बीडीसीओ प्रशांत कुमार, डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ माधुरी देवराज, पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रमुख विंध्यवासिनी राय के अलावा संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
कालाजार बीमारी वाले हॉट स्पॉट गांवों का भ्रमण कर मरीजों की समस्याओं की ली गई जानकारी: डॉ सुषमा शरण
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण ने बताया कि कालाजार बीमारी को लेकर केंद्रीय टीम गोपालगंज जिले में दो दिनों तक कालाजार उन्मूलन अभियान को लेकर चल रहे छिड़काव कार्य का जायजा लिया गया है। वही कालाजार बीमारी वाले हॉट स्पॉट गांव का भ्रमण कर मरीजों से बातचीत कर समस्याओं से अवगत होने के बाद उसका निराकरण के लिए विशेष रूप से कार्य योजना बनाए जाने को लेकर आवश्यक दिया- निर्देश दिया गया है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयों से कालाजार उन्मूलन अभियान को सस्टेन रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही कालाजार उन्मूलन को लेकर गांव में चल रहे छिड़काव (आईआरएस) कार्य में लगे कर्मियों से छिड़काव के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा कर जानकारी ली है।