लूटकांड के वारदात में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के दाउदपुर थाना पुलिस ने सोमवार को लूटकांड के वारदात में शामिल पुरुषोत्तम वर्मा व गुडू यादव को सरयूपार से गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को नवतन गांव निवासी ज्ञानचंद साह अपने साइकिल से सोना-चांदी के आभूषण को गांव में घूम बेचकर घर लौट रहे थे। तभी साधपुर नहर पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार दिखाकर आभूषण लूट लिया था। इस संबंध में पीड़ित ने दाउदपुर थाना में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनमें से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सरयूपार गांव निवासी बताये गये है पुलिस के द्वारा जांच के दौरान उनके पास से पीड़ित का आधार काड बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।