बाइक की आमने सामने हुई टक्कर! एक युवक गंभीर रूप से जख्मी!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जिले के माँझी बनवार मुख्य पथ पर अवस्थित माँझी कृषि विज्ञान केन्द्र के समीप मंगलवार की सुबह दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए माँझी सीएचसी में लाया गया। बाद में चिकित्सक द्वारा उसे छपरा रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना का एक दुखद पहलू यह है कि बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद सड़क किनारे लहूलुहान होकर छटपटाता रहा परन्तु आसपास मौजूद ताड़ी पीने आये लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास नही किया। आधे घण्टे बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा उसे माँझी सीएचसी में लाया गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में छपरा रेफर कर दिया गया। बाद में उसे छपरा से चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया।
घायल युवक मरहा पंचायत के पटखौली गाँव निवासी जवाहर साह का 35 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र साह बताया जाता है। जख्मी युवक गुजरात स्थित जिंदल कम्पनी में वेल्डर का काम करता है। वह लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए छुट्टी लेकर अपने घर आया था। जख्मी युवक के परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र व दो पुत्रियाँ हैं।