मेंहदार पूजा करने आई महिला की मंगलसूत्र चोरी!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के मेहंदार मंदिर में सोमवार को पुजा करने आई एक महिला के गले से मंगलसूत्र चोरी हो गई। घटना के संबंध में हुसेनगंज थाना क्षेत्र निर्मला देवी ने बताया कि अपने पति राजकुमार साह के साथ मेहंदार मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने आई थी। गर्भ गृह मे प्रवेश करने के लिए दरवाज़े पर पहुंची,।तभी एका एक दर्जनों महीला और पुरुष वहा पहुंच गए और धक्का मुक्की करने लगे। इसी दौरान किसी ने उसके गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिया।