आओ मिलकर अलख जगायें, शत प्रतिशत मतदान करायें!
मतदाता जागरुकता स्लोगन पर गीत गाए योगियां हाईस्कूल के शिक्षिक व छात्र!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र की असहनी पंचायत के रामनंदन हाईस्कूल योगियां में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
आओ मिल कर अलख जगाएं,
शत प्रतिशत मतदान करायें।
उम्र अठारह पुरी है,
वोट भी अब जरूरी है।
ऐसे ही स्लोगनों पर आधारित गीत शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ छात्र- छात्राओं ने प्रस्तुत किया। गीत को विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से लोग देख सुन प्रशंसा कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य लाल बाबू यादव ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने लोक तंत्र के आवश्यक मतदान के महत्व को समझाते हुए सभी बच्चो को अपने घर और आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं आयोजित इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में संगीत शिक्षिका अर्चना मिश्रा के संगीत निर्देशन में छात्राओं व शिक्षकों ने सामुहिक रूप से सुंदर गीत गाए। इस कार्यक्रम में वादन व गायन शिक्षक रामेश्वर गोप और संगीत शिक्षक राजेश प्रसाद का था। वहीं सह गायकों में नेहा कुमारी, सुनैना, कामिनी कुमारी, राज कुमारी, अमर नाथ गुप्ता, शिव कुमार, कुमार प्रिंस, रघुवीर सिंह आदि के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।