साई नाथ की निकली भव्य पालकी यात्रा सह शोभायात्रा!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: मांझी प्रखंड के आदर्श ग्राम बरेजा के फरुसहि स्थित साई मंदिर के 12वीं वार्षिकोत्सव के अवसर पर ॐ साई राम सेवा समिति के तत्वाधान में बुधवार को साई नाथ की भव्य पालकी यात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पालकी यात्रा में जुलुश की शक्ल में निकले। यात्रा के पूर्व पालकी को आकर्षक ढंग से फूल-मालाओं से सजाया गया उसके बाद मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ साई बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल श्रद्धालु भजन गाते और साई बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। मंदिर परिसर से निकाली गई गई शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने एकमा-मांझी पथ होते हुए पूरे पंचायत का भ्रमण किया।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह साई बाबा के दर्शन कर पुष्प और अक्षत चढ़ाए। नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा मे शामिल लोग वापस मंदिर परिसर पहुचे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक कमलेश साह व समाजसेवी रंजन यादव ने बताया कि दो दिवसीय अनुष्ठान के तहत गुरुवार को श्री श्री साई आश्रम मुबारकपुर के संस्थापक सह साई भक्त गोपाल तिवारी के सानिध्य में साई बाबा का विधिवत मंगल स्नान व पूजन कराया जाएगा। तत्पश्चात भक्तो में महाप्रसाद वितरण किया जायेगा। जबकि उसी दिन शाम को गायक दीपक दिलदार तथा पूनम शर्मा के द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति की जाएगी। पालकी यात्रा के सफल आयोजन में मुखिया राजेश पाण्डेय, रंजन यादव, अखिलेश यादव उर्फ शंकर बिहारी, अभिमन्यु मांझी, शंकर महतों, सत्येन्द्र यादव, बिनोद साह सहित अन्य लोगों का योगदान सराहनीय रहा।