अग्नि का तांडव: कहीं पेड़, कहीं भूसा हुआ स्वाहा! कई दिनों क्षेत्र में है आग का दहशत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में गुरुवार को भी अग्नि का तांडव जारी रहा। इस दौरान चंदउपुर, एकड़ेंगवा, मुबारकपुर तथा चेफुल गांव के बीच के चंवर में भयंकर आग लग गई। देखते हीं देखते कई पशुपालको के भूसा के ढ़ेर जलकर राख हो गए तथा दर्जनों पेड़ झुलस गए। आग की भयावह स्थिति देख लोगों में दहशत व अफरातफरी मची रही। बताया जाता है की पहले मुबारकपुर के बधार में आग लगी। जिसके बाद तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से बगल के बधार को अपने चपेट में ले लिया। बाद में आसपास के सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जुट गए और पम्पिंग सेट चालू कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। हालांकि आग के विकराल रूप देख ग्रामीण अग्निशमन वाहन के पहुँचने की प्रतीक्षा कर रहे थे। हालाकि गांव के नौजवानों ने हौसला बुलंद कर किसी तरह आग पर काबू पा लिया।
उधर दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव के समीप एकमा-मांझी गंडक नहर के किनारे अचानक आग लग गई। बाद में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश पाण्डेय ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची मिनी फायर बिग्रेड की मदद से कर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। इस दौरान नहर किनारे दर्जनों पेड़ झुलस गए। इसी तरह जैतपुर पंचायत के पिपरहियां गांव में एक बगीचे में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई। जहा मौके पर अग्निशमन वाहन के साथ पहुंचे कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। तबतक इसी गांव के शिक्षक शुभनारायण सिंह के करीब एक दर्जन फलदार पेड़ झुलस गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि अभी आग बुझाकर दमकल कर्मी निकले हीं थे कि शाम को इसी गांव के नहर किनारे भयंकर आग लग गई और दर्जनों पेड़ झुलस गए। लोगों ने बताया कि समय रहते दमकल कर्मी नही पहुंचते तो गांव के कई मकान भी आग के चपेट में आ जाते।