सड़क के बीच बने नाला का ढक्कन टूटा, राहगीर होते रहे है जख्मी और परेशान!
सारण (बिहार) STDU : सड़क के बीच बने नाला की ढक्कन टूट जाने से आये दिन वाहन समेत राहगीरों को काफी कठिनाई होती है। टूटे नाले से गंदे पानी के बहाव में अबतक गांव के कई बच्चे खेल खेल में गिरकर जख्मी हो गए। वही ग्रामीण सड़क के गांव में तीखे मोड़ और टूटे नाले से बहते गंदे पानी के कारण बड़े हादसे को दावत दे रहा है। उक्त गांव मांझी प्रखण्ड क्षेत्र आदर्श ग्राम बरेजा के रास्ते अरियाव से लेकर ताजपुर बाजार का है। जहाँ सड़क पर नाली के बदबूदार पानी लोग त्रस्त है। स्थानीय लोगो का कहना है कि घने आबादी वाला गांव बरेजा अरियाव और ताजपुर दो ग्रामीण प्रमुख बाजार समेत मुख्यमार्ग से जुड़ा है। जिससे होकर प्रतिदिन लोग अपनी रोजमर्रा की जीवन यापन और दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आते जाते है। ग्रामीण परिवेश में बसने वाले लोगो की परेशानियों से आये दिन जनप्रतिनिधि से लेकर प्रखंड पदाधिकारियों तक आते जाते है। जिस पर धयान देना मुनासिब नही समझते। गांव में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के द्वारा सड़क के बीचों बीच पानी निकास के लिए नाले बनाये गए गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही होने और सड़क अतिक्रमण के कारण लोग मजबूरन अपने नाली का बहाव ग्रामीण सड़क पर करते है। जो स्वच्छ ग्राम में बाधक बनी है। उक्त मार्ग से दर्जनो गांव के लोग बरेजा ताजपुर जैतपुर, दाउदपुर सिसवन एकमा आदि होकर आवागमन करते है। सड़क की दुर्दशा ग्रामीण विकास के लिए ग्रहण प्रतीत होता है। यही नही गांवों में सड़क काटकर नाली बना लेना भी शायद लोग अपनी शान समझते है।