लोमहर्षक: बच्चो के विवाद में खोलता पानी डाल दिया महिला के शरीर पर!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में बच्चों के विवाद में एक महिला को उसकी गोतनी ने खोलता गर्म पानी डालकर जलाया, सदर अस्पताल में इलाज जारी। घटना के बारे में पीड़ित महिला रशीदा खातून ने बताया कि उनका घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमारा गांव है। 3 दिन पहले बच्चों के विवाद में उनकी गौतनी नाजो खातून के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ था। इस विवाद को लेकर समाज के लोगों के द्वारा पंचायत भी बिठाया गया, जहां पंचायत में दोनों तरफ मामला समझ कर शांत कराया गया और चेतावनी भी दी गई कि फिर से अगर कोई लड़ाई करता है तो उन्हें र्जुमाने के तौर पर ₹5000 देने होंगे। झगड़ा समाप्त होने के बाद महिला अपने मायके चली गई और कल वह मायके से अपने ससुराल लौटी। मंगलवार सुबह 8:00 बजे महिला खाना बना रही थी। इसी दौरान नाजो खातून खोलता हुआ गरम पानी लेकर पहुंची और रशीदा खातून के शरीर पर डाल दिया। जिस महिला बुरी तरह से झुलस गई, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। फिलहाल चिकित्सक के द्वारा उपचार करने के बाद महिला को एडमिट कर लिया गया है। वहीं महिला के पति मोहम्मद रफीक के द्वारा इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया। इस पूरे मामले में पीड़ित महिला ने क्या और कुछ कहा देखें इस रिपोर्ट में।