शराबबंदी: टेंपू पर विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-सेमरिया जहाज घाट से टेम्पू पर लदे कुल- 90.54 लीटर विदेशी शराब को पुलिस ने जप्त किया है। वहीं सिमरिया के ही गौतम राय के पुत्र सरोज कुमार उर्फ मुखिया, अशोक महतो का पुत्र भीम कुमार उर्फ़ मधु को गिरफ्तार किया किया गया है। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या-144/24, दिनांक- 16.05.24, धारा-30(a) मद्य निषेध एवं उत्पादन अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।