सरकारी विद्यालय से चावल तथा गैस का सिलेंडर हुआ चोरी।
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखण्ड क्षेत्र के भर के मठिया सरकारी विद्यालय से चावल तथा गैस का सिलेंडर हुआ चोरी। हसनपुरा प्रखंड के एमएचनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भर के मठिया सरकारी स्कूल से चावल तथा गैस का सिलेंडर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक जयराम यादव ने एम एच नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफत में प्रथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।