धार में एसपी मनोज सिंह चिलचिलाती धूप में निकले सड़को पर!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के मुबारकपुर गाँव निवासी शिक्षक स्व. शिव जतन सिंह के पुत्र मध्यप्रदेश के धार जिला में आरक्षी अधीक्षक के पद पर पदस्थापित मनोज कुमार सिंह चिलचिलाती धूप में शनिवार को पुलिस दल बल के साथ ग्रामीण सड़को पर पैदल निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों और व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वे भयमुक्त होकर व्यापार करें। जिले में शांति और अमन चैन के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा मुस्तैद है। वहीं इसे देख कर सारण जिले के माँझी प्रखण्ड वासियों में भी गर्व की अनुभूति हुई साथ ही साथ इनकी बेहतरीन कार्य शैली की सारण जिले में भी चर्चा हो रही है।