बगैर अनुमति के जनसभा करना पड़ा महंगा! दर्ज हुई प्राथमिकी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: चुनाव आयोग से अनुमति लिए बगैर जनसभा करना महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया। इस संबंध में माँझी के सीओ सौरभ रंजन ने सोमवार को माँझी थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक पाँच मई को माँझी इंटर कॉलेज के समीप रेशमा देवी के बगीचे में बिना अनुमति के एक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इंडिया गठबंधन के समर्थन में सभा की जा रही थी, जिसकी जानकारी मिलने पर माँझी के सीओ ने इस मामले की जाँच पड़ताल के बाद आदर्श आचार संहिता उलंघन की एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। उक्त मामले में सोमवार को धारा 153 ए ,171 एच /34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह सभा महागठबंधन में शामिल एक प्रमुख पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को आयोजित की गई थी।