सालों से बंद पड़े टिकट काउंटर का खुला ताला, यात्रियों में हर्ष!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म के जनरल टिकट काउंटर के फर्स्ट फ्लोर पर अब दोबारा रिजर्वेशन काउंटर को खोल दिया गया है। हालांकि अब तक एक शिफ्ट में ही इस काउंटर को खोला जा रहा है। फिलहाल जनरल टिकट काउंटर से अलग हटकर दोबारा रिजर्वेशन काउंटर खुलने से यात्री में हर्ष है। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि जनरल टिकट और रिजर्वेशन टिकट काउंटर एक साथ रहने से कन्फ्यूजन की स्थिति बनी रहती थी। अब यह कन्फ्यूजन खत्म हो चुका है। वहीं जेडआरयूसीसी से जुड़े सदस्यों ने कहा कि संगठन से जुड़े लोगों ने इस समस्या से रूबरू कराया, जिसके बाद रेल से जुड़े अधिकारियों ने फिलहाल एक शिफ्ट में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर को खोल दिया है। हालांकि सदस्यों ने इसे दो शिफ्ट में करने की मांग की है।