नॉमिनेशन हुआ रद्द तो प्रो सत्यदेव राय कराएंगे धार्मिक अनुष्ठान!
सारण (बिहार): महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में कराए जाएंगे धार्मिक अनुष्ठान। यह बातें प्रोफेसर सत्यदेव राय ने एकमा प्रखंड के एकमा में स्थित निजी एक सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कही।
बताते चले कि इसके पहले उनके द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही थी किन्हीं कारणों से उनका नॉमिनेशन रद्द हो गया। इसके बाद उन्होंने आगे के होने वाले कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के कार्यों को शुरूआत किया जाएगा और सबसे पहले उनके द्वारा अपने ही गांव में यज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें कथा प्रवचन के माध्यम से लोगों को सनातन धर्म के विषय में जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि आयोजित होने वाले कथा में कथावाचक के रूप में हुए स्वयं रहेंगे तथा व्यास पीठ से उनके द्वारा सनातन धर्म के मूल बातों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यज्ञ और कथा का कार्यक्रम पूरे लोकसभा क्षेत्र सहित पूरे बिहार में करने की उनकी इच्छा है, जिसकी जल्द ही शुरुआत उनके द्वारा की जाएगी।