डीईओ ने गर्मी को देख केके पाठक को लिखा पत्र! कहा सुबह 7 बजे से 9 बजे तक चले स्कूल!
पटना (बिहार): मौसम विभाग द्वारा जारी Advisery / चेतावनी के मद्देनजर विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधि के समय में परिवर्तन के संबंध में दरभंगा के जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पत्र लिखा है। उपर्युक्त विषयक जिलाधकारी ने कहा है कि मौसम विभाग द्वारा जारी Advisery / चेतावनी के मद्देनजर जिले में अवस्थित सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अभिभावकों द्वारा छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल असर को देखते हुए जिले में अवस्थित सरकारी / निजी विद्यालयों के शैक्षणिक गतिविधि के समय में परिवर्तन की मांग की जा रही है। जिले में लगातार भीषण गर्मी तथा लू की स्थिति बनी हुई है। उक्त के आलोक में मौसम विभाग द्वारा भी Advisery / चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा Advisery / चेतावनी के आलोक में जिले के सभी सरकारी/निजी /अनुदानित (मदरसा / संस्कृत)/ विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर सहित) के शैक्षणिक गतिविधि में समय परिवर्तन की आवश्यकता महसूस हो रही है। अतः उक्त के संदर्भ में सरकारी विद्यालयों में संचालित विशेष कक्षा/मिशन दक्ष के लिए वर्ग संचालन सुबह 07 बजे से 09 बजे के बीच एवं निजी /अनुदानित विद्यालयों (मदरसा / संस्कृत)/प्री-स्कूल/आंगनबाड़ी केन्द्रों/कोचिंग सेन्टर में भी वर्ग संचालन सुबह 09 बजे तक करने के संबंध में अनुमति देने की कृपा की जाय।