भयानक: मादारगाछी में लगभग 200 परिवार के घर जलकर राख, एक की मौत!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: मादारगाछी गांव में आग लगने से लगभग 200 परिवार के घर जलकर राख गैस सिलेंडर फटने से एक महिला की मौत। कई लोग झुलसे। करोड़ का हुआ नुकसान! अनुमंडल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहा राहत कैंप एवं मेडिकल कैंप! बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के आबादपुर पंचायत अंतर्गत मदारगाछी गांव में आग ने बरपाई कहर 185 परिवार के लगभग 200 से अधिक जलकर हुआ राख गैस सिलेंडर फटने से एक महिला की हुई मौत।
बता दे की मदारगाछी गांव के वार्ड नंबर 2 एवं 3 में अचानक आग लगने से पूरे गांव में हाहाकार मच गया। अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया आग की चिंगारी इतनी भयानक की स्थानीय लोगों कुछ सोच पाते तब तक आग अपना विकराल रूप लेने लगा। कुछ ग्रामीण द्वारा पंपिंग सेट लगाकर पाइप के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लगातार गैस सिलेंडर फटने से आग बुझाने में लोगों को काफी कठिनाई हुई। तब तक स्थानीय ग्रामीण द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी को सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी ने तुरंत दमकल के तीन वाहन को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी कुछ ही घंटे में घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गए, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि दमकल के पानी भी खत्म हो गए स्थानीय ग्रामीण ने तुरंत पंपिंग सेट लगाकर पाइप के जरिए दमकल में पानी देकर राहत को चालू रखा। लगभग 4 घंटे में आग पर काबू पाया गया, तब तक 185 परिवार के घर राख में तब्दील हो चुका था। वहीं स्थानीय ग्रामीण की मदद से कई बच्चे को घर से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया तो कई लोग बूरी तरह से झुलस चुका था। गांव में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था लोग जान बचाने के लिए इधर से उधर भाग रहे थे वही इस आग के चपेट मे आ जाने से एक महिला की मौत हो गई है। वहीं स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि किसी को घर से सामान निकालना तक का मौका नहीं मिला आग मिनटों में पूरे गांव को अपने आगोश में ले चुका था। लोगों के घर समान इत्यादि सब कुछ जलकर राख में तब्दील हो चुके हैं। शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
वही इस संबंध में बारसोई एसडीएम दीक्षित श्वेताम ने बताया कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता की जाएगी और लगातार लोगों के बीच में रहकर हर संभव सहायता की जा रही है। लोगों को रहने के लिए स्कूल तथा सरकारी भवन का मदद लिया जा रहा है। खाने के लिए सुख राशन तथा कमेटी किचन का प्रबंध भी किया गया है। इस प्रकार की घटना क्षेत्र में न फैले सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि खाना पकाने के दौरान चूल्हे को जला हुआ ना छोड़े तथा खाना बन जाने के बाद चूल्हे पर एक बाल्टी पानी अवश्य डालें इससे आग लगी की घटना पर काबू किया जा सकता है।