1000 लीटर अवैध स्प्रीट के साथ कारोबारी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): बनियापुर थानान्तर्गत 1000 लीटर स्प्रीट के साथ एक स्प्रीट कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बनियापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धोबबल निवासी विश्वनाथ मांझी के पुत्र रघुवीर पासवान स्प्रीट कारोबारी है तथा अवैध रूप से शराब बनाने बाले छोटे शराब कारोबारियो को सप्लाई करता है। प्राप्त गुप्त सूचना पर बनियापुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्त्रीट कारोबारी रघुवीर पासवान को पकड़ा गया। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही के आधार पर उसके घर के आंगन में मिट्टी में दबा हुआ 32 गैलन में कुल 1000 ली. स्प्रीट, 44,420 रूपया नगद राशि, तीन एटीएम कार्ड, एक मोबाईल के साथ दो बंडल शराब पैंकिग करने का पॉलीथीन भी जप्त किया गया। इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या-124/24, दिनांक-17.05.2024, धारा-30 (ए)/32(1) (2)/38/41 (1) (2) बि०म०नि० उ०अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।