अनुराग पराशर ने प्राप्त किया JEE Mains Exam में सफलता, क्षेत्र में खुशी का माहौल!
सारण (बिहार): जिले के एकमा प्रखंड के परसा गढ़ हरिहरपुर निवासी पशुचिकित्सक अरविंद कुमार के पुत्र अनुराग पराशर ने JEE Mains Exam में सफलता पाकर परिवार और क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उन्होंने इस परीक्षा में 99.238 स्कोर के साथ सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार अनुराग पराशर ने कक्षा पांचवी तक की पढ़ाई छपरा श्यामचक स्थित दून सेंट्रल स्कूल से की है। वहीं आगे की पढ़ाई उन्होंने गुरुकुल कुरुक्षेत्र हरियाणा से की है। इस सफलता पर अनुराग ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। वहीं इस उपलब्धि पर क्षेत्र के शिक्षक बी के भारतीय, डॉ वलिमकी कुमार, शिक्षक व कवि बिजेंद्र कुमार तिवारी आदि दर्जनों गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं व्यक्त की।