झाड़ी से आठ बोरी देशी शराब बरामद!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर दियारा स्थित छठ घाट से पुलिस ने आठ बोरी देशी शराब बरामद किया। रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्यरत पुलिस अधिकारी पुअनि बिरजू कुमार ने छापामारी किया। पुलिस के आहट मिलते ही तस्कर फरार होने में सफल रहा। हालांकि झाड़ी में छिपाये गए देशी शराब से भरी हुई प्लास्टीक की आठ बोरी में जप्त किया गया है। बिहार मद्य निषेध अधिनियम के अन्तर्गत शराब बेचना, पीना और पीलाना अपराध के श्रेणी में आता है। इस जब्त शराब को लेकर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।