घर-घर जाकर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान!
सारण (बिहार): लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सिसवन प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार तथा सीआई अनुज कुमार राय के नेतृत्व में सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत नंगई और पिपरा में मतदाताओ के घर घर जाकर वोट देने के प्रति उनसे अपील किया गया। उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में मतदाता मालिक होते हैं और चुनाव एक महापर्व है, ऐसे में इस उत्सव के रूप में मनाते हुए वोट जरूर वोट डालें।