विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर पुरस्कृत हुए बच्चे!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: ग्रोथ पब्लिक स्कूल कोहड़ा बाजार का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि महाराजगंज के निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार सिंह, एमके सिंह, अनु सिंह व पिंकी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था की सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण अच्छी शिक्षा पाकर हीं बच्चे जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं। सांसद के हाथों स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड पूनम कुमारी व बेस्ट अटेंडेंस अवार्ड पायल कुमारी को दिया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में पायल, श्रेया, अनि, हर्षिका, नंदनी, रोशनी, मानवी, अनामिका, रोहित, शुभम, सुधांशु आदि ने सरहानीय प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका एष्ठर अंगामी ने किया। मौके पर नेहा कुमारी, रजनी सिंह, पीयूष सिंह, शालू कुमारी समेत हेम नारायण सिंह, काशीनाथ सिंह, पूर्व मुखिया राम प्रसाद सिंह, फणीन्द्र सिंह, पवन गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।