विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के दाउदपुर थानान्तर्गत कुल- 80.370 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार। आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु सारण पुलिस प्रतिबद्ध है, जिसके कार्यान्वयन के लिए किसी भी साधन द्वारा भारी नगद, हथियार, शराब या मतदाताओ को प्रलोभित करने के उद्देश्य से अन्य सामग्री की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया गया है। इसी क्रम में सोमवार को दाउदपुर थाना पुलिस दल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दाउदपुर थानान्तर्गत SST चेकपोस्ट सरयू पार से कुल- 80.370 लीटर विदेशी शराब को जप्त कर दाऊदपुर थाना के शीतलपुर निवासी राजेश साह के पुत्र राहुल साह को गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में दाउदपुर थाना काण्ड संख्या 72/24, दिनांक- 01.04.2024, धारा-30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है की गिरफ्तार अभियुक्त का थाना में पहले से भी अन्य मामले में केस दर्ज है। इस दौरान टीम में शामिल थानाध्यक्ष के साथ दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।