माँझी गुठनी रोड चौड़ीकरण को लेकर आयोजित हुई पब्लिक मीटिंग, लोगों ने किया मांग!
माँझी गुठनी रोड चौड़ीकरण के मद्देनजर बिहार राज्य पथ विकास कॉपरेशन द्वारा माँझी ब्लॉक में पब्लिक मीटिंग सम्पन्न।
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में आज मंगलवार को बिहार राज्य पथ विकास कॉपरेशन के वरीय पदाधिकारियों तथा एडीबी से जुड़े विदेश के कई पदाधिकारियों ने पब्लिक मीटिंग की। बता दें कि बिहार राज्य पथ विकास कॉरपोरेशन द्वारा माँझी गुठनी वाया दरौली मुख्य सड़क चौडीकरण के संबंध में आम जनता के साथ हुई बैठक में सड़क के चौडीकरण के संबंध में आम जनता तथा ए.डी.बी. एवं बी.एस.आर.डी.सी. के वरिय पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित करने के मुद्दे पर चर्चा की गई।
सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों को डी.पी.आर. कंसलटेंट ऋषभ मिश्रा के द्वारा रोड चौड़ीकरण के फायदे बताए गए तथा लोगों द्वारा उठाये गए प्रश्नों का जबाब दिया गया। प्रभावित लोगों को मुआवजा से सम्बंधित जानकारी भी दी गई। बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने बताया कि 13 मीटर की चौड़ाई में बनने वाली नई सड़क के दोनों किनारे पक्का नाला का निर्माण भी किया जाएगा। बैठक में शामिल लोगों ने माँझी प्रखण्ड मुख्यालय से मेंहदीगंज तक के लिए अलग से बाईपास सड़क निर्माण करने का आग्रह किया। साथ ही मुआवजे की राशि को कम बताते हुए उसमें बढोत्तरी किये जाने तथा भूमिहीनों को घर बनाने के लिए अलग से जमीन उपलब्ध कराने की माँग की गई। बैठक का संचालन नाशीर खान (अमीन) ने किया।