आगलगी से बचाव हेतु अग्निशमन कर्मचारियों ने निकाली साइकिल रैली, लोगों को किया जागरूक!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: भीषण गर्मी में असावधानी बरतना पड़ रहा है महंगा। पिछले माह से ही क्षेत्र में आगलगी की समस्या सुनने में आने लगी। इस स्थिति में लोगों को जागरूक करना और आगलगी की घटना को कम करना हम सभी की जिम्मेदारी होती है। आगलगी की घटना से सिर्फ एक व्यक्ति नही बल्कि हमारा सम्पूर्ण समाज प्रभावित होता है।
इसी को लेकर आज मंगलवार को लोगो को अग्निशान विभाग के द्वारा आगलगी से बचाव हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के हवाई अड्डा के प्रांगण में साइकिल रैली निकाली गई। इस क्रम में छपरा के अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी सुनील सिंह के नेतृत्व में कर्मचारी तथा बच्चों के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल) के अवसर पर साइकिल रेस का आयोजन किया गया तथा आग से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुनील सिंह, हवलदार सुनील कुमार, अग्निक कृष्णदेव पंडित, जयप्रकाश प्रसाद, विकास कुमार, हरिचंद कुमार,राजू चौहान, भीम कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।