रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा, राम भजनों से पूरा माहौल हुआ राममय!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, राम भजनों से पूरा माहौल हुआ राममय! हर साल की भांति इस साल भी रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। यह सोभा यात्रा एलडब्लुसी मैदान से निकलकर शिव मंदिर चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड, शहीद चौक होते हुए बाटा चौक दुर्गा स्थान चौक, महमूद चौक होते हुए डीएस कॉलेज मैदान में समाप्त किया गया। शोभायात्रा में महिला और पुरुष श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता की प्रतिमा और शिव पार्वती की प्रतिमा के साथ हनुमान जी की प्रतिमा का भी भ्रमण कराया गया। डीजे पर राम भजन की धुन सुनकर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु जमकर थिरक रहे थे। पुरुषों के मुकाबले महिलाएं शोभा यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कटिहार प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। हर चौक चौराहे पर पुलिस वालों को तैनात किया गया था। शोभायात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। राम नाम के नारे से पूरा शहर राममय हो गया।